व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेंगे- अजय कसौधन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को मुख्यालय स्थित होटल शुभम पैराडाइज मधुकरपुर सिद्धार्थ नगर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कसौधन द्वारा की गयी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि अपने संबोधन में कहा कि जब व्यापारियों में एकता होगी तो सरकार भी आपकी बात सुनेगी और आपको उचित भागीदारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि संगठन को चलाने के लिए धन से ज्यादा बल की आवश्यकता होती है। जब आप व्यापारी संगठित होकर एकता दिखायेंगे, तब शासन प्रशासन भी आपकी बात सुनेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय कसौधन ने कहा कि हम व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेंगे। व्यापार व व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के लिए संगठन हर सम्भव प्रयास करेगा, परन्तु संगठन को बल प्रदान करने के लिए आप सभी को एकजुट होकर हमारे संगठन को मजबूत करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षक राणा प्रताप सिंह ने किया। बैठक को महामंत्री भीमचन्द कसौधन, आनन्द अग्रहरि, धनेश वर्मा, बैजनाथ प्रसाद, कैलाश नाथ त्रिपाठी, रामकरन गुप्ता, सुजीत जायसवाल, जय प्रकाश अग्रहरि आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर शुभम श्रीवास्तव, हरिराम मिश्रा, करुणेश जायसवाल, हृदय राम वर्मा, जयप्रकाश अग्रहरि (जेपी गौड) रामस्वरूप अग्रहरि, विजय वर्मा, मोहम्मद कैफ, शिवकुमार कसौधन, ओम प्रकाश, आशीष जायसवाल मनीष अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।