व्यापार संगठन ने नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे डिवाइडर निर्माण के जांच की मांग की
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिला इकाई प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिल उन्हें नगर पालिका सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्यालय स्थित सड़क के बीच बनवाये जा रहे मानक विहीन डिवाइडर कार्य के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डिवाइडर कार्य की जांच करा कर कार्रवाई की मांग किया गया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कसौधन की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर द्वारा नौगढ़-उसका बाजार मार्ग स्थित अशोक मार्ग तिराहे से लेकर बांसी-नौगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप तक बनवाये जा रहे सड़क के बीच डीवाईडर में भारी अनिमितता बरती जा रही है।
उक्त निर्माणधीन डीवाईडर मानक विहीन होने के चलते बनते ही टूट जा रहा है, जो जगह-जगह टूटे पड़े हैं। इससे पता चलता है कि डीवाईडर निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा, जिससे सरकारी पैसे की भारी हानि होने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर जिलाधिकारी से नगर पालिका सदर द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में राकेश दत्त त्रिपाठी, बैजनाथ कसौधन, रामस्वरूप अग्रहरि, करुणेश जायसवाल, रणजीत कसौधन, आशीष जायसवाल, हारून, नीरज श्रीवास्तव, मोहम्मद याहिया आदि शामिल रहे।