जरा देखिए डीएम साहब, दो वर्ष के भीतर क्या हालत हो गई स्कूल की

September 13, 2015 6:17 PM0 commentsViews: 199
Share news

हमीद खान

13 sep 15  viddyalay kanear(1)

जरा देखिए , दो वर्ष के भीतर क्या हालत हो गई स्कूल की

खुनियांव ब्लाक के कनवर ग्राम में हाल ही बनी प्राइमरी स्कूल की इमारत अभी से जर्जर हो गई है। हादसे की आशंका के मदृदेनजर किसान यूनियन ने डीएम को पत्र देकर शिकायत की है। जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

भाकियू खुनियांव ब्लाक के अध्यक्ष हफीजुल्लाह ने डीएम सुरेन्द्र कुमार को बताया कि स्कूल के कमरों और बरामदों की बीम बहुत पतला बना दिये जाने से कई जगह इमारत झुक गई है। बारिश हाने पर छत टपकती है। फर्श के पलास्टर उखड़ रहे हैं। अगर जोरदार बारिश हुई तो छत कभी भी गिर सकती है।

उन्होंने कहा कि मात्र डेढ़ साल में भवन की यह हालत बताती है कि निर्माण में भवन प्रभारी ने भारी घपला किया है। जिससे बच्चों की जान खतरे में है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच  की मांग की है। जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply