जिला पंचायत सदस्य ने अपने पैसे से पोखरे में पानी भरवा कर दी बेजुबानों को राहत

April 27, 2017 1:32 PM0 commentsViews: 660
Share news

अमित श्रीवास्तव

pani

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र के थुम्हवा बुजुर्ग गाँव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मन्टू स्वयं के खर्च से तालाब में पानी भरवाने का काम कर रहे हैं। उनके इस कार्य से क्षेत्र के लोगों में बेहद खुशी है।

भीषण गर्मी में तालाबों में पानी भरवाने की कवायद प्रशासनिक अमले ने शुरू कर दी है।फिर भी अभी तमाम तालाब बेपानी हैं।तो वही क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा  किये जा रहे इस कार्य की सराहना हर कोई कर रहा है।तो वही  क्षेत्र पंचायत सदस्य मंटू सिंह का कहना है कि इंसान तो स्वयं के पानी पीने की व्यवस्था तो कर लेता है पर बेजुबान जानवर भीषण गर्मी में आसानी से पानी पी सकें, इसी के लिए वो तालाब में पानी भरवा रहे है।ऐसा कार्य हर जनप्रतिनिधि को आगे आकर करना चाहिए।

 

Leave a Reply