वर्कर कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच ले जाये-मशहूर अली
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। कपिया रावत स्थित कैम्प कार्यालय पर शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र-302 के कांग्रेस बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मशहूर अली की अध्यक्षता में की गयी।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 2017 का चुनाव सर पर है, आप लोग युद्धस्तर पर अपने-अपने बूथ और क्षेत्र में घर- घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी के बारे में बतायें। पार्टी की उपलब्धियों यथा किसान क़र्ज़ माफी, बिजली बिल हाफ होने आदि की जानकारी दें।
कांग्रेस नेता मशहूर अली मौजूदा सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार का हाल तो आप लोग जानते ही हैं, नोटबंदी को ही ले लीजिये 50 दिन का समय तय था पर हालात जस का तस बने हुए हैं, आज भी गरीब किसान अपने पैसे के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है।
इस कार्यक्रम में श्याम लाल शर्मा, रामतीर्थ पासवान हजरत अली, लाल बहादुर यादव, चन्द्रिका बाबा, अरशद हुसैन, रितेश तिवारी, आरिफ खान, अब्दुल मजीद, राम बहादुर चौधरी, दिनेश गौतम, टाइगर बाबु रामचंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।