ठंड से मजदूर मरा, इस सप्ताह ठंड से चौथी मौत

December 13, 2016 5:01 PM0 commentsViews: 749
Share news

आकाश कुमार

maut

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में ठंड लगने से एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी। मृतक का नाम राजकुमार है। इस सप्ताह ठंड से हुई मौत यह चौथी घटना है। इससे पूर्व डुमरियागंज, बिस्कोहर व ककरहवा में मौते हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षिय दलित राजकुमार थाना क्षेत्र के ग्राम आगया खुर्द का निवासी था। वह दिहाड़ी मजदूर था नोटबंदी के कारण आजकल उसे काम नहीं मिल रहा था। फलतः इधर कई दिनों से वह काम की तलाश में दूर–दूर तक जाता था।

बताते हैं कि कल शाम को उसे ठंड लगी और कुछ घंटे बाद देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक का महौल है। वह बेहद गरीब था और उसके छोट–छोटे बच्चे भी हैं। गांव वालों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।

Leave a Reply