मरीज की सेवा में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका अहम़- सतीश द्धिवेदी विधायक
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने के साथ ही मरीजों की सेवा
में फार्मेसिस्ट संवर्ग की भूमिका अहम है। डाक्टर व फार्मेसिस्ट एक-दूसरे
के पूरक होने के साथ ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यह कड़ी जितनी मजबूत होगी, देश की स्वास्थ सेवा उतनी ही मजबूत और मानवीय बनेगी।
उपरोक्त आशय का विचार इटवा के विधायक डाँ. सतीश द्विवेदी ने व्यक्त किया।
वह मंगलवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में विश्व फार्मेसिस्ट
दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर हे
थे। उनके हितों को लेकर हर स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने तमाम अस्पतालों की जिम्मेदारी फार्मेसिस्टों
के ही भरोसे संचालित होने का जिक्र करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा को
प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। स्थानीय स्तर पर समस्या निदान प्राथमिकता
में रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ. रोचस्मति पांडेय ने सभी को
तन-मन-धन से मरीजों की सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इससे पूर्व
जिलाध्यक्ष डाँ. वाईपी यादव, जिला मंत्री डाँ. गोविंद प्रसाद ओझा समेत
अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए बुद्ध की प्रतिमा भेंट प्रदान किया
गया। संचालन डाँ. रवि शंकर त्रिपाठी ने किया।
अंत में मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा, जिसमें भत्ते में
वृद्धि, राजकीय चिकित्सालयों में पेसेंट केयर भत्ता देने, संवर्ग का
पुर्नगठन करने, पदों का सृजन करने, 10 वर्ष की सेवा के बाद राजपत्रित
घोषित करने, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति करने, ट्रामा सेंअर,
उपकेंद्रों पर पदों का सृजन करने, पेंशन व्यवस्था बहाल करने जैसे बिंदु
शामिल थे।
इस मौके पर महराजगंज के सीएमएस डाँ. आर.बी. राम, डाँ. अजीत
यादव समेत कर्मचारी संगठनों के वाईके द्विवेदी, शिवाकांत पांडेय, राम करन
गुप्ता, अवधेश यादव, फार्मेसिस्ट अजय सिंह, प्रमोद मिश्रा, डीसी पाठक,
जयराम पांडेय, टीएन मिश्रा, केएन शुक्ला, सुनील चौबे, ओपी चौधरी,
सत्येन्द्र द्विवेदी, बी. नारायन, सुग्रीव, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश
गुप्ता, शमशुल खां, अशोक मिश्रा के अलावा राम किशु यादव, शैलेष मिश्रा,
विनय भारती, ऋषभ खन्ना, मनोज दुबे, राघवेन्द्र द्विवेदी आदि की उपस्थिति
रही।