पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

June 16, 2023 5:03 PM0 commentsViews: 243
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डुमरियागंज ब्लॉक के सामने स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा किया।

उन्होंने बताया कि बीते 9 वर्षों में भारत ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ते हुए, गरीबों और वंचितों व नारी शक्ति को सशक्त बनाने की, सेवा करने वाला एक नया भारत बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष का कोई मुकाबला नहीं हैं, जो 70 सालों में नही हुआ था, उससे कई गुना ज्यादा इन 9 वर्षों में हुआ हैं। उन्होंने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि पहले भारत की आवाज अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्ष में पूर्व की राजनीतिक पार्टी की अपना परिवार अपनी विकास नीति को दर किनार कर सबका साथ सबका विकास की कहानी लिखी है।

उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थी। आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी है। शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होता है। पहले बिचौलिए लाभार्थियों का पैसा खाते थे, आज बिचौलिया संस्कृति को खत्म किया गया है। भ्रष्टाचार की दीमक को खत्म किया जा रहा है। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे, गरीबों को एक रुपया भेजता हूं, तो केवल 15 पैसे जनता तक पहुंच पाते हैं। ना जाने कौन सा पंजा था कि रुपए में पचासी पैसे को खा जाता था। आज नरेंद्र मोदी सरकार में सौ रुपए भेजे जाते हैं तो लाभार्थी तक सौ रुपए पहुंचते हैं।

उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया। इस दौरान नरेंद्र मणि त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

 

अवैध रूप से संचालित मदरसों को बंद कर देना चाहिए, यह देश के विकास में बाधक

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। ब्लॉक के सामने भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में अवैध रूप से संचालित मदरसों की सरकार द्वारा की गई जांच के बारे में पूछने पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मदरसों को बंद कर देना चाहिए, यह देश के विकास में बाधक हैं, मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ कट्टरपंथी भी फैलती है, जब एक पक्ष कट्टर होगा तो दूसरे का होना स्वाभाविक हैं ऐसे मे जिनको धार्मिक शिक्षा ग्रहण करना हैं वह मदरसे में जाए, लेकिन यदि देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है तो बच्चों को आधुनिक शिक्षा के माध्यम से देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए।

दारुल उलूम ने छात्रों के इंग्लिश सीखने पर लगाए बैन पर बोले पूर्व विधायक कि इनसे बड़ा मुस्लिम द्रोही कोई नही

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। दारुल उलूम ने छात्रों के इंग्लिश सीखने पर लगाए बैन पर पूर्व विधायक ने कहा कि इनसे बड़ा मुस्लिम द्रोही कोई नही हैं, इनको बैन करना चाहिए। दारुल उलूम का बहिष्कार मुसलमानों को ही करना चाहिए। इनको मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए, मुस्लिम बच्चों की चिंता करनी चाहिए, और मुस्लिम का नुकसान करके राजनीति नही करनी चाहिए। इस तरह से इनके बयान आते रहेंगे तो जिस प्रकार से सरकार कार्य कर रही हैं इनकी सारी मान्यताएं रद्द हो जायेंगी।

Leave a Reply