पूर्व प्रधान लालमोहर का कटा सिर बरामद, मगर कातिल पकड़ से बहुत दूर
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिला हेडक्वार्टर के करीब मदनपुर के पूर्व प्रधान का सिर काट कर फरार हुए हत्यारे भले ही पकड़ में न आये हों, मगर पुलिस ने सिर बरामद कर एक बड़ी समस्या को टाल दिया है।
जानकारी के मुताबिक लालमोहर का सिर उनके गांव मदनपुर से कुछ दूर स्थित एक पोखरे से बरामद किया गया है। निछले 36 घंटो से पुलिस इलाके भर के नदी नालों में जाल डाल कर सिर तलाश रही रही थी।
लालमोहर के भाई रामसमुझ समेत अन्य परिजनों ने सिर विहीन लाश का दाह करने से इंकार कर दिया था। इससे गांव में माहौल गर्म था। परिजनों का कहना था कि सिरविहीन लाश को बिना मुखागिन के जलाना अशुभ है।
बहरहाल पुहलस द्धारा सिर बरामद करने के बाद गांव के र्म माहौल को शांत करने का मौका तो मिल ही गया है, मगर चारों नामजद हत्यारों की गिरफतारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
बताते चलें कि पूर्व प्रधान लाल मोहर की कल सुबह पांच बजे मदनपुर गांव से बाहर सीवान में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे अपने साथ लालमोहर का सर भी ले गये थे। उसके बाद गांव में तनाव फैल गया था। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।