रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल बाराबंकी में गिरफ्तार, आजमगढ़ जाने से रोका गया

May 16, 2016 6:07 PM0 commentsViews: 414
Share news

नजीर मलिक

vvvvvvvv

सिद्धार्थनगर। यूपी के डीजीपी रहे भाजपा नेता बुजलाल को एक अन्य रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के साथ दोपहर में बाराबंकी में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व डीजीपी सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं और यहां सदर सीट से भाजपा के संभावित उम्मीदवार भी हैं।

बताया जाता है कि पूर्व डीजीपी बुजलाल लखनउं से आजमगढ़ के लिए ावाना हो रहे थे। उनके साथ रिटायर्ड आईजी राजेश राय भी थे। बताते हैं कि दोनो अधिकारी जैसे ही बाराबंकी पहुंचे मुकामी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

खबर के मुताबिक पुलिस पूर्व डीजीपी को स्थनीय पुलिस लाइन में बिठाये हुए है। उनकी गिरफ्तारी की खबर के बाद वहां भाजपा के नेता जुटने लगे हैं। वहां लोग सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

खुद पूर्व डीजीपी ने प्रशासन के इस इस कदम को अलोकतांत्रिक बताया है और कहा है कि सरकार का यह रवैया उसकी तानाशाही का प्रतीक है।

क्या था मामला

बताते चलें कि पिछले दिनों आजमगढ़ में एक साम्प्रदायिक विवाद हुआ था। मामले की सच्चाई जानने के लिए भाजपा ने एक जांच टीम गठित की थी। पूर्व डीजीपी भी उसी टीम के एक अंग होने के चलते आजमगढ जा रहे थे। इससे पूर्व गारखपुर से आजमगढ जाते हुए कुछ नेताओं को आज रास्ते में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply