पूर्व मंत्री कमाल युसुफ की पहली बरसी पर ‘यादे कमाल’ का आयोजन 5 को

September 2, 2023 12:54 PM0 commentsViews: 570
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिले के वरिष्ठ समाजवादी और पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ मलिक की प्रथम पुणय तिथि ‘यादे कमाल’ के नाम से पांच सितम्बर को डुमरियागंज में मनाई जाएगी। इस अवसर पर पदमश्री व पूर्व कुलपति प्रो. अख्तरुल वासे श्रद्धांजलि सभा के बतौर  मुख्य वक्ता होंगे।

यह जानकारी देते हुए बसपा नेता व स्व. मंत्री के बडें पुत्र इरफान मलिक ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन डुमरियागंज के अगया चौराहा के प्रकाश मैरिज हाल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। जिसे मुख्य वक्ता के रूप में  प्र अख्तरूल वासे सम्बोधित करेंगे। इरफान मलिक ने स्व. कमाल की पुण्यथि पर लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।

याद रहे कि स्व.कमाल यूसुफ प्रमुख समाजवादी थे। वह 1977 में पहली बार विधायक बने तथा कुल पांच बार विधायक चुने गये। उन्हें दो बार मंत्री पद भी मिला। गत वर्ष पांच सितम्बर को लम्बी बीमारी के बाद उनका देहांत हुआ था। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर के रूप में उनकी खास पहचान थी। वह चौधरी चरण सिंह के काफी नजदीक माने जाते रहे तथा उन्होंने जिले के कई किसान आंदोलनों में भाग लिया और जेल भी गये।

 

Leave a Reply