यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 30 अप्रैल को
एस.पी. श्रीवास्तव
गोरखपुर। चिल्लूपार की धरती पर पहली बार माँ सरयू के तट बड़हलगंज के श्री पौहारी महाराज के पवित्र कुटी पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार(जनेऊ) का आयोजन 30 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित किया गया है।
परशुराम जयंती के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम में विप्रसमाज के लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने देते हुए लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम कीसंज्ञा देते हुए बताया कि इसमें तमाम विद्वतजनों को सम्मानित भी किया जायेगा।
विधायक के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए गौरव दुबे, कुणाल मणि त्रिपाठी, अलाक त्रिपाठी, सत्यराम, कृष्णा पांडेय, बंदू तिवारी, मनोज चंद, लल्लन तिवारी, अनीश तिवारी व सूरज तिवारी आदि ने लोगों से कार्यक्रम कोसफल बनाने की अपील किया है।