यातायात जागरूकता संगोष्ठी में सिद्धार्थ उपाध्याय एवं नैंसी कसौधन प्रथम

November 23, 2022 8:50 PM0 commentsViews: 315
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। यातायात माह के तहत सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में आयोजित जागरूकता गोष्टी एवं भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों की सहभागिता रही। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में रोटरी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज, नवज्योति इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज एवं महाविद्यालय के छात्रो ने प्रतिभाग किया। बालक बर्ग में सिद्धार्थ उपाध्याय प्रथम स्थान, कुसल तिवारी द्वितीय, मैत्री दीप गौतम तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में नैंसी कसौधन प्रथम, सपना द्वितीय तथा महिमा कसौधन तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात देवी गुलाम ने बच्चों को यातयात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यातायात जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि यातायात नियमों के बारे में हम सभी लोग भली-भांति से जानते हैं परंतु उसका पालन करने में हम कहीं न कहीं चूक करते हैं हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि यातायात नियमों का स्वयं पालन करें तथा दूसरों को पालन करने के लिए भी प्रेरित करें।

महाविद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, निदेशक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ गोविंद प्रसाद ओझा, रोटेरियन सदस्य राघवेंद्र तिवारी, रोटेरियन सदस्य पंकज कुमार, निदेशक अंतरराष्ट्रीय मामले फरीद अहमद ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा श्रीवास्तव समेत नव ज्योति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओपी यादव, बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा, विशम्भर नाथ पांडेय, महाविद्यालय के प्रवेश संयोजक डॉ. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज कुमार चतुर्वेदी, हेमलता चतुर्वेदी, हौसिला पटेल, कुलदीप श्रीवास्तव, नसीरूद्दीन, सत्येंद्र बहादुर पाल, पूर्णिमा पांडेय, सुदीश पांडेय, कपिलदेव, इजराइल, इमामुदीन, अर्जुन प्रसाद, भगीरथी, केशव चंद्र यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply