गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर हिन्दू रत्न सम्मान समारोह
देवेश श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन परिसर स्थित अखण्ड कृपा हनुमंतालय पर विश्व हिंदू महासंघ सिद्धार्थनगर इकाई के तत्वावधान में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस मनाते हुए हिन्दू रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक भाजपा कन्हैया पासवान, ओम प्रकाश यादव की उपस्थिति में विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व मंचासीन लोगों का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र देकर जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करके किया गया और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माधुरी मिश्रा द्वारा स्वागत गीत गाया गया तत्पश्चात इस अवसर पर अधिवक्ता पत्रकार रवींद्र नाथ त्रिपाठी, रमेश कुमार पाण्डेय, राम उजागिर पाण्डेय, देवेश श्रीवास्तव, उमेश पाण्डेय एवं ललितेश मिश्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए हिन्दू रत्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रमुख इंदु कुमार सिंह, धर्माचार्य प्रमुख कृपा शंकर त्रिपाठी, महामंत्री अधिवक्ता प्रकोष्ठ अनिल विश्वकर्मा, जिला संयोजक सुनील त्रिपाठी, पत्रकार संदीप मद्धेशिया, सूर्यनाथ सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती माधुरी मिश्रा, विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी राजन मोदनवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह, शिवरतन, श्रवण पांडे, आशीष सिंह, गोविंद प्रसाद शुक्ला, मनोज द्विवेदी, हरीश चंद्र उपाध्याय, हरेंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा, अनिल कुमार उमर वैश्य, अमन जायसवाल, महेंद्र यादव प्रधान, राकेश मिश्रा, फतेबहादुर सिंह, सिद्धार्थ गौतम, श्रीधर पांडेय, सनी उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता आदि को मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष द्वारा हिन्दू रत्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विनय वर्मा ने सम्बोधन किया और योगी आदित्यनाथ के प्रति विकास हेतु बहुतेरे योजनाओं को देने के लिए आभार ज्ञापित किया।