योगी ने 66 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, दो गर्ल्स कालेज खुलेंगे, हेलिपैड भी बनेगा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव उदघाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िले को 66 करोड़ की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमे कपिलवस्तु में हेलिपैड के निर्माण सहित दो राजकीय कन्या इंटर कालेज का तोहफा भी शामिल है। ये ज़िलेवासियों के लिए सरकार का हसीन तोहफ़ा माना जा रहा है।
घने कोहरे के कारण हेलीकाप्टर के लौट जाने के बाद भी कर से कपिलवस्तु महोत्सव का समापन करने पहुंचे सीएम योगी ने जेल रोड स्थित मेला स्थल पर पहुंच कर सांकेतिक पुरस्कार वितरण किया। इसके बाद उन्होंने 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमे कपिलवस्तु में हेलीपैड का निर्माण भी शामिल है।
इसके अलावा योगी ने कपिलवस्तु में सोलर लाइटिंग, स्मार्ट शौचालय, पेय जल सुविधा और दो सड़कों के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास किया, जिसमे डुमरियागंज की मन्निजोत चौराहा रोड शामिल है। योगी जी ने ज़िले में दो राजकीय बालिका इंटर कालेज का भी शिलान्यास किया। उनकी इन घोषणाओं से वहाँ ख़ूब तालियाँ बजीं।
कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल समेत विधायक राधवेन्द्र सिंह, विधायक श्यामधनी राही, विधायक सतीश द्धिवेदी, विधायक अमर सिंह चौधरी सहित भाजपा जिलाधयक्ष राम कुमार कुंवर, मंत्री दिलीप चर्तुवेदी क्षेत्रीय मंत्री गोविंद माधव, हियुवा नेता लवकुश ओझा आदि उपस्थित रहे।