तैयारियां पूरी, गुरुवार को सिद्धार्थनगर में तीन घंटे रहेंगे सीएम योगी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। वह कल यानी सिद्धार्थनगर में पौने तीन बजे आयेंगे और पौने छः बजे वापस लौटेंगे। वे यहां कोई जनसभा नहीं करेंगे। केवल सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित रहेंगे। सीएम बनने के बाद योगी अपने पड़ोसी जिले में पहली बार आयेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी गुरुवार अपरान्ह पौने तीन बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे। वहां से वे कलक्ट्रेट पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों एव संगठन के वर्करों से मिल कर जिले के बारे में फीड बैक लेंगे व बातचीत करेंगे। इसके बाद वे कलक्ट्रट पहुंचेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। वह सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।
लगभग पांच बजे वेकलक्ट्रट से निकल कर थाना/ तहसील/ अस्पताल की निरीक्षण कर प्रशानिक सेवाओं का टेस्ट लेंगे और निरीक्षण के दौरान वे अपनी ओर से टिप्स भी देंगे। कार्यक्रत के अनुसार वे पांच बज कर पचपन मिनट पर वे पुलिस लाइन से सर्किट हाउस गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। सीएम कीकोई सभा न होने से जनता में निराशा देखी जा रही है।