सीएम के आगमन के मद्देनजर सिद्धार्थनगर आने जाने के रास्ते बदले गये, कल सावधानी बरतें
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर जिला मुख्यालय के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है तो कुछ को बदल दिया है। इसलिए लिए सिद्धार्थनगर आने जाने वालों को गुरुवार को सावधानी बरतनी पडेंगी। योगी पहले मुख्यमंत्री है जिनकी सुरक्षा के लिए इस प्रकार के बंदोबस्त किये गये है।
जानिए कौन रूट बदले गये
1- बस्ती से नौगढ की तरफ आने वाली गाडियां रानीगंज से इटवा की तरफ से जायेगी।
2- बांसी से नौगढ. की तरफ आने वाली गाडियाँ सनई तिराहा से चिल्हिया व वर्डपुर की तरफ से जायेगी।
3- गोरखपुर, महाराजगंज से आने वाली गाडियां पकडी तिराहा से जोगिया की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
4- गोरखपुर सोनौली से आने वाले बडे वाहन दोपहर 12.00 बजे से थाना लोटन पर रोका जायेगा।
5- लोटन व कपिलवस्तु से आने वाले वाहन बुद्ध तिराहा से वर्डपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
6- बांसी तिराहा से कलेक्टेट नौगढ की तरफ का रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा।
7- साडी तिराहा से पुलिस लाईन व कलेक्टेट की तरफ का रास्ता पूर्णतः बन्द रहेगा।
8- हाईडिल तिराहा से पुलिस लाईन की तरफ का रास्ता पूर्णतः बन्द रहेगा।
9- चौकी डिढई थाना बांसी पर बडे वाहन 12.00 बजे से रोक दिये जायेगें ।