सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन सोमवार को, जिले में रहेंगे तीन घंटे

April 1, 2018 2:32 PM0 commentsViews: 1521
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लगभग दस बजे पहुंचेंगे। वे यहां तकरीबन तीन घंटे रहें रहेंगे।  और दोपहर एक बजे वे हेलीकाप्टर से गोरखपुर रवाना हो जायेंगे।  इन तीन घांटों में वे निरीक्षण, ड्रेस वितरण के साथ जनसभा जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके कार्यक्रम का मिनिट टू मिनिट विवरण निम्नवत है।

   कार्यक्रम का मिनिट टू मिनिट विवरण

–10बजकर 10मिनट पर जिले के पुलिस लाइन में पहुचेंगे सीएम।

–10बजकर 20 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक जिला मुख्यालय पर जिला बीएसए कार्यलय के बगल के मैदान में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, पंचशील स्मारिका का विमोचन, छात्र छात्राओ में ड्रेस आदि का वितरण के बाद वहीं जनसभा करेंगे।

–11बजकर 25 मिनट से 11बजकर 45 मिनट तक जिला चिकित्सालय का निरीक्षण।

 

–11बजकर55मिनट से 12बजकर15मिनट तक मलिन बस्ती(वार्ड शेख नगर) नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।

–12बजकर 30 मिनट से12बजकर 50 मिनट तक उसका ब्लॉक के ओ.डी.एफ. गाँव भिटिया गाँव का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री जिले से 1 बजकर10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए सीएम प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply