नौजवान की लाश पेड से लटकी मिली, कत्ल का आरोप, महिला हिरासत में

December 2, 2016 3:57 PM0 commentsViews: 1385
Share news

नजीर मलिक

death

सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी छा गई है। लाश का लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। मृतक का नाम अब्दुल हन्नान पुत्र दीन मोहम्मद बताया जाता है। इस मामले में हन्नान की पत्नी ने एक आदमी पर हत्या का हारोप लगाया है।

बताया जाता है कि गोल्हौरा क्षेत्र के अकडारी नाले के पास बरगदवा मुर्गीहवा के बीच पुल के पास आम के पेड पर हन्नान का लटकता शव सुबह देखा गया। वह दुपट्टे से बांध कर लटकाया हुआ था। लाश के नीचे एक मोबाइल व एक चाकू मिला है।

इस मामले में हन्नान की औरत ने करही गांव के बब्लू पुत्र कल्लू पर कत्ल का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बब्लू उसका पैसा बकाया था। इसके बाद गोल्हौरा पुलिस ने बब्लू की पत्नी का हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Leave a Reply