नेपाल यूथ समिट में “होम मेड एग इन्क्यूबेटर” के लिए ऋषि गुप्ता को मिला सिल्वर मेडल
— विश्व के 45 देशों के समक्ष किया प्रतिभा का प्रदर्शन
सग़ीर ए ख़ाकसार
पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कस्बा कृष्णनगर निवासी पारस नाथ गुप्ता के नाती और कपड़ा व्यवसायी विनोद गुप्ता उर्फ गुड्डू के 17 वर्षीय पुत्र ऋषि गुप्ता ने काठमाण्डु में आयोजित “थर्ड नेपाल युथ साइंस समिट 2019” में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उन्हें मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।उन्हें यह सम्मान उनके खोज “होम मेड एग इन्क्यूबेटर”के लिए दिया गया है।ऋषि की इस उपलब्धि पर सीमाई इलाके में हर्ष का माहौल है।
थर्ड नेपाल युथ साइंस समिट गत 22 और 23 जून को ब्रेनी क्यूब रिसर्च आर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में काठमांडू स्थित पटान कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में सम्पन्न हुआ।समिट में इंजीनियरिंग ,जीव शास्त्र,भौतिक शास्त्र, इंफॉर्मशन टेक्नॉलजी,आदि विषयों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के नए नए अविष्कारों को युवा वैज्ञानिकों ने अमेरिका, भारत, मलेशिया आदि देशों से आये करीब 45 वैज्ञानिकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
समिट में करीब 50 विद्यार्थियों ने पूरे नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से हिस्सा लिया।जिसमें सफल श्रेष्ठ ने प्रथम ,ऋषि गुप्ता ने दूसरा,और नीरज अधिकरी ने तीसरा स्थान हसिल किया।जिसके मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के सूचना तथा संचार मंत्रालय आईटी विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र रहे।
कृतिम अंडा बना कर सुखियों में आये थे ऋषि गुप्ता
कृष्णा नगर,नेपाल निवासी ऋषि गुप्ता पिछले दिनों बिना मुर्गी के मुर्गी के अंडे से चूजा निकालने वाली मशीन बनाने के बाद सुर्खियों में आये थे।सम्मेलन में इसी अविष्कार को ऋषि गुप्ता ने शानदार ढंग से परजेंट किया।ऋषि गुप्ता ने इस संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि मात्र एक हज़ार रुपये नेपाली के लागत से बने इस “होम मेड एग इनक्यूबेटर” से 100 से 150 तक मुर्गी का बच्चा उत्पादन किया जासकता है।ऋषि गुप्ता ने आरंभिक शिक्षा कृष्ण नगर के सेंट जूडस स्कूल से हासिल की है फिलवक्त केपीएम एजुकेशन भैरहवाँ से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
ऋषि गुप्ता के पिता विनोद गुप्ता कहते हैं कि ऋषि शुरू से ही खोजी प्रवृत्ति के थे।नित नए प्रयोग में खुद को रमाये रखना उसका मानो शगल था।