युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आदित्य त्रिपाठी ने किया “भाषण प्रतियोगिता” का विमोचन

April 29, 2022 10:18 PM0 commentsViews: 226
Share news

•युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन- 2 का विमोचन किया गया

•प्रतिभाशाली युवाओं के लिए प्रवक्ता बनाने का सुनहरा अवसर है 

अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन टू “राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता” का विमोचन किया है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का विमोचन युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आदित्य त्रिपाठी ने किया।  
कांग्रेसी युवाओं को संबोधित करते हुए आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि यंग इंडिया के बोल केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है। जिस दौर में सरकार लोगों के बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम कर रही है उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच पर बोलने की स्वतंत्रता का काम कर रही है।
आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजी करण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं परंतु सरकार अपनी विफलताओं एवं निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा और बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दे में उलझा कर ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही है ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज बनेगा।
प्रतियोगिता को चार स्तर यानी विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
इस मौके पर सिद्धार्थनगर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद शुक्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने वाली इस प्लेटफार्म के जरिए युवाओं में उनकी सोच को उभारने का सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से युवाओं को उनकी क्षमता और दक्षता को आम जनमानस के बीच उजागर करने का न सिर्फ मौका मिल रहा है बल्कि इससे अतीत और वर्तमान के बीच जो लोकतंत्र को मजबूत करने की कड़ियां है उसे जानने और समझने का उत्कृष्ट मौका है। यह कार्यक्रम निसंदेह युवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply