बाप की डांट से गुस्साए 19 साल के बेटे ने खुदकशी की, गांव में कोहराम
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अठकोनियां के में 19 साल के एक युवक ने आम के बाग में फंदे के सहारे लटक कर जान दे दी।जिससे गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के अठकोनियां गांव के कुछ ग्रामीण सुबह आम के बाग की तरफ गए। वहां देखा कि गांव का युवक मोहम्मद खलील (19) पुत्र जमीरुल्लाह का शव पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटका हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने परिजनों के साथ ग्रामीणों को दी तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। मृतक के पिता जमीरुल्लाह ने बताया कि उनका पुत्र गुरुवार देर रात कही से घूम कर आया था, जिसको लेकर रात में घूमने का कारण पूछ कर उसे डांट दिया था।
बस इतनी सी बात पर वह नाराज होकर वह घर से चला गया था बाप ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा इतना बड़ा कदम उठा लेगा। इस संबध में खुनुवा चौकी इंचार्ज महेंद्र चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। इस घटना से पता चलता हैकि वर्तमान पीढ़ी किस कदर संवेदनशील होती जा रही है और जरा जरा सी बात पर जान देने तक का फैसला कर बैठती है।
मौके पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष
सीओ शोहरतगढ़ राणा महेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली। लोगों से बातचीत कर घटना के कारणों को पूछा, इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किया।