दिनदहाड़े युवती का हाथ पकड़ कर घसीटने लगे मनबढ़, कानून, व्यवस्था के सामने सवाल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बगहवा चौराहे के पास मंगलवार को एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली युवती से सरे राह छेड़खानी करने का मामला सामने आया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, एससी, एसटी एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है छेड़छाड़ की पूरी कहानी
क्षेत्र के एक गांव की युवती द्धारा दी गई तहरीर के मुताबिक रोजाना की तरह वह मंगलवार को अस्पताल जा रही थी। अभी बगहवा चौराहे के पास पहुंची कि तभी एक युवक ने अपने तीन से चार दोस्तों के साथ आगे आकर खड़ा हो गया। उसने मोबाइल नंबर मांगा। युवती ने उसका फोटो लेना चाहा तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की। उसका हाथ पकड़ कर सड़क के नीचे घसीट कर ले जाने की कोशिश की। उसके बाद उसने धमकी भी दी। यह घटना दिन दहाड़े और चौरो के निकट ही हुई। उल्लेखनीय हैकि युवती खुनुआ क्षेत्र के रमवापुर तिवारी चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल पर कार्य करती है। प्रतिदिन अपने घर से आती जाती है।
युवती के मुताबिक उसके चीखने चिल्लाने व विरोध करने पर वहां कुछ लोग पहुंच गए और बीच बचाव का प्रयास किया, मगर इस दौरान छेड़खानी करने वालों ने अपने कुछ और मित्रों को बुलाया और सभी लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने की धमकी देने लगे। रोती हुई युवती को अकेली लड़ते देख कर आसपास के कुछ और लोग करीब आ गए, उनके विरोध को देख सभी आरोपी भाग गए।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी साइकिल के आगे बाइक रोक दी तो उनसे बातचीत शुरू हुई और बात बढ़ी तो उन्होंने हाथ तक पकड़ लिया,विरोध करने पर गाली देने लगे। इसके पहले वह जाती थी तो वे कमेंट करते थे और वह बर्दाश्त करके चली जाती थी। जब हद हो गई तो उसने अपने भाई और अस्पताल के संचालक डॉक्टर को बुलाया और थाने चली गई। दिन दहाड़े हुई यह घटना बेहद शर्मनाक और दुस्साहसिक बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष ने कहा
इस बारे में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रमजान और समीर आलम सहित अन्य चार अज्ञात पर एससी, एसटी और छेड़खानी सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासकिये जा रहे हैं। वह जल्द ही गिरफ्तार किये जाएंगे। में होंगे।