नवविवाहित युवती की सांप काटने से मायके में मौत

September 16, 2019 1:32 PM0 commentsViews: 1826
Share news

 

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोहली में सांप के काटने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। एक वर्ष पूर्व इसकी शादी नेपाल के बसंतपुर में हुई थी। मृतका का नाम रेशमी यादव बताया गया है।

बताया जाता है कि बोहली गांव के यादव परिवार की लड़की २२ वर्षीया पुत्री रेशमी पत्नी दुर्गा यादव गत दिनों अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी। गांव वालों के अनुसार वह रविवार को ५ बजे अपने खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे परेशान होकर वह घर लौट आई।

घर वालों ने सर्पदंश की बात जानकर फरन उसका देसी अलाज यारू किया, ताहिक उसे अस्पताल ले जाया जा सके, मगर जेली से फलने का कारण उसकी मोत हो गई। बताया जाता है कि घटना की सुचना पाकर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोश का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए  भिजवा दिया।

 

 

 

Leave a Reply