अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब नष्ट की गई
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बाराबंकी में हुई जहरीली शराब से हुई दर्जनों मौत के बाद जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। जिसके तहत कच्ची शराब बनाने वाली लहन के साथ भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब नष्ट की गई।
मिश्रौलिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के जोकईला गाँव में छापेमारी कर 2 कुन्तल लहन (महुआ) नष्ट किया गया, और 40 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद किया। इस छापेमारी के दौरान अबैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त कारोबारी भागने में सफल रहे। छापेमारी के दौरान ग्रामीणों को हिदायत दी गयी कि अगर कोई भी गाँव में अबैध कच्ची शराब का निर्माण करे तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे।
छापेमारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ चेतिया चौकी इंचार्ज हरेन्द्र राय, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शिव कुमार, कांस्टेबल अमर नाथ, जितेन्द्र गौड़, पंकज मौर्या, पंकज वर्मा, वीर लोरिक महिला कांस्टेबल रूपमती गुप्ता शामिल रही।