प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा जुबैदा चौधरी का शोहरत क्षेत्र में भव्य स्वागत
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की नेता व राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य जुबैदा चौधरी को सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देंश पर यपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मनझरिया चौराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान राजमती व ग्राम प्रधान रामनारायन चौधरी के नेतृत्व भव्य स्वागत समारोह आयोजन किया गयाA इस मौके जुबैदा चौधरी अपने स्वागत पर कहा कि मेरा स्वागत जब पूरा होगा जब आप लोग आने 2019 मे समाजवादी पार्टी महागठबन्धन की सरकार बनाने का कार्य करेंगे
उन्होंने अपने स्वागत कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सर पर हैं। जनता को बढती महंगाई ने परेशान कर रखा है। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। नौकरियों के लिए यवा भटक रहा है। ऐसे में जनता को इस जन विOरेधी सरकार को शिकस्त देने के लिए तैयार रहना होगा।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राजमति ने राष्ट्रीय नेतृत्व का अभार प्रकट किया राम नारायन चौधरी ने कहा कि इससे महिलाओ की भागीदारी बढेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामनारायन चौधरी ,पूर्व ग्राम प्रधान राजमति, राजेश मिश्रा ,नरेन्द्र पटेल, नूरजहाँ, राजेन्द्र प्रसाद, फिरोज चौधरी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, गुड्डू खान, अब्बदुल हमीद,सुभावती, बंसन्ती अनारकली,कमलावती, आदि मौजूद रही।