जुबैदा चौधरी का महिला आयोग सदस्य पद से इस्तीफा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने चुनाव परिणाम आने के तत्काल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने लिखित वक्तव्य में दी।
जुबैदा चौधरी ने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में गठित महिला आयोग में मुझे पद मिला था। चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सीएम साहब ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। ऐसे में मेरा भी पद पर रहना अनुचित है।
उन्होंने कहा है कि नई सरकार के अपने फैसले होंगे। अपनी नीति और पसंद होगी। वह किसी किसी को भी इस पद के लिए नामित करेगी ही। लोकतंत्र में जनता के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। मेरा इस्तीफा इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।