लाखों बच्चों को दी गयी दो बूंद जिंदगी की

September 13, 2015 5:28 PM0 commentsViews: 183
Share news

संजीव श्रीवास्तव

polieoसिद्धार्थनगर में रविवार को पोलियो निरोधी अभियान के तहत बूथ दिवस आयोजित किया गया। जिसमें शाम 4 बजकर 30 मिनट तक लक्ष्य के सापेक्ष करीब 52 फीसदी बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलायी गयी।

सुबह करीब 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नौगढ़ परिसर में जिलाधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार ने एक मासूम को दवा पिलाकर बूथ दिवस का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है, जो मासूम को अपंग बना देती है। इससे बचाव का एक मात्र उपाय पोलियो निरोधी दवा है।

प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा सतीश कुमार ने बताया कि ताजा चरण में सिद्धार्थनगर में 1260 बूथ बनाये गये हैं। इसके लिए 5 लाख 27 हजार 1 सौ 1 बच्चों को चिन्हित किया गया है। ताजा चरण 7 सौ 16 टीमें लगायी गयी हैं। इसके अलावा 2 सौ 33 पर्यवेक्षक भी लगाये गये है।

उन्होंने बताया कि अभी बूथों पर दवा पिलाने का काम जारी है, मगर अंतिम सूचना के मुताबिक 52 फीसदी बच्चों को दवा पिलायी जा चुकी है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा प्रशांत मौर्य, फार्मासिस्ट वाई पी यादव, लिपिक मनीष रंजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply