बैंक प्रशासन पर आधार कार्ड के नाम पर धन वसूली का आरोप, जांच शुरू

October 24, 2019 12:50 PM0 commentsViews: 500
Share news

निजाम जिलानी

शौहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम कोटियाबाजार  के निवासियों द्वारा को पूर्वांचल ग्रामीण बैंक कोटिया बाजार में बन रहे आधार कार्ड में अवैध धन की वसूली किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार राजेश अग्रवाल द्वारा जांच की कारवाई की गई।मौके पर उपस्थित शाखा प्रबंधक अगस्त मनी त्रिपाठी ने लिखित रूप से बयान दिया कि मेरे बैंक में किसी भी जनता से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

उन्होंने कहा कि बैंक परिसर के बाहर अतिरिक्त शुल्क लिए जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है,इस पर मौके पर उपस्थित सभी जनता ने बैंक के चपरासी कुंदन पर अवैध धन की वसूली,जनता को परेशान करने की काफी शिकायत की,जिसपर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने तत्काल बैंक के बाहर आधार कार्ड निशुल्क बनवाए का बोर्ड लगवा दिया तथा चपरासी कुंदन के विरूद्ध कार्रवाई करनेके लिए आदेश दिया।

तहसीलदार ने कहा  कि केंद्र की,राज्य सरकार की किसी भी योजना में किसी भी भी प्रकार की धन उगाही करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। तहसील प्रशासन की तवरित करवाई पर कोटिया की जनता ने काफी सराहना की है। बताते चलें कि आधार एनरूलमेंट केंद्रों की कमी के कारण आम जनता को लूटने का क्रम जारी है जिसे शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन रोक नहीं पाया है। बैंक या डाक घर के अंदर पैसे नहीं लिए जाते हैं बल्कि उनका फार्म भरने वाला व्यक्ति ही ऑपरेटर और बैंक मैनेजर या पोस्ट मास्टर का हिस्सा वसूलता है फार्म भरने के हफ्ते बाद का उन्हें डेट दिया जाता है जिससे उस दिन उनसे पूछने पर कहें कि आज पैसा नहीं लिया गया है।

 

 

Leave a Reply