ककरहवा के एक मकान से दस फुट लम्बा अजगर पकड़ा गया, बाजार में दहशत का माहौल

August 3, 2019 2:34 PM0 commentsViews: 1203
Share news

निजाम जिलानी

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। मोहाना था क्षे़ के ककरहवा बाजारॽ में एक दुकानदार के घर में विशाल अजगर मिलने की बात न्रकाश में आई है। बाद में सुरक्षाकर्मियों की मदद से अय अजगर को पक़ड़ा गया तब जाकर कस्बावासियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया है।

मिली  जानकारी के अनुसार ककरहवाबाजार निवासी सुनील कुमार मोदनवाल के मकान में एक विशाल अजगर घूम रहा था। अचानक घर के एक बच्चे ने उसे देखा और चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुन कर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा वहां कम से कम १० फुट लम्बा एक अजगर फुफकार मार रहा था। यह देख कर लोग दहशत में आ गये।

यह देख मकान मालिक  सुनील मोदनवाल पे १०० पत्बर पर फॅोन किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और वन विभाग की की टीम पहुंची।सबने मिल कर बड़ी मुकिल से अजगर को काबू में किया और उसे एक बोरे में बंद कर वापस लंगल में छोड़ दिया। इस मुहिम में हेड  कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार पाण्डेय और बनरक्षक  शैलेन्द्र यादव  की खासी भूमिका रही।

गौर तलब है कि नेपाल सीमा से सटे इस कस्बे के पास वन विभाग का एक जंगल है। अनुमान किया जाता है कि भोजन की तलाश में भूखा अजगर उसी जंगल से रेंग कर आबादी में आ गया तथा मोदनवाल के घर में घुस गया। इस घटना से बाजार में दहशत कास माहौल है। पास में जगल होने के करण लोग काफी डर गये हैं।

 

Leave a Reply