आयुष्मान कार्ड से हो रहा है जिलास्पताल में कई रोगों का फ्री में ऑपरेशन- डा. लक्ष्मी सिंह

April 5, 2022 3:21 PM0 commentsViews: 469
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला संयुक्त चिकित्सालय में गरीबों व आर्थिक रूप से असहायों का सरकार द्वारा जारी किए गए आयुष्मान कार्ड से कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना की जिला समन्वयक व आरोग्य मित्र विशेषज्ञ डाक्टर की टीम हमेशा तत्पर रहती है।
समन्वयक डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि एक मरीज मुस्तफ़ा 68 वर्ष ग्राम बगुलहवा, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
पैकिज का नाम- इंप्लांट रिमूवल नेल प्राइस- 16,500/- का ऑपरेशन 30 मार्च को किया गया है। यह मरीज
पूर्व में लगभग 2-3 वर्ष पहले प्राइवट अस्पताल में लाखों रुपए खर्च कर आपरेशन कराए थे जिसके बाद भी चलने फिरने में असमर्थ थे। किसी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पता चला तो सूची में नाम चेक कर के कार्ड बनवा कर ज़िले पर आरोग्य मित्र से सम्पर्क कियें। डॉक्टर के. के. यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा आपरेशन कर के इंप्लांट निकाला गया। अब मरीज़ चलने फिरने लगा है।
इसी प्रकार देवेन्द्र उम्र 66 वर्ष पता- महुअवा फ़तुहवा, नौगढ़, सिद्धार्थनगर पैकेज का नाम- नेल (नेल डालकर हड्डी जोड़ी गयी) प्राइस- 16,500/- चुनाव के समय झगड़े में बाया हाथ फ़्रैक्चर हो गया था। आयुष्मान भारत अंतर्गत लाभ के बारे में किसी ने बताया तो ज़िला अस्पताल के आरोग्य मित्र के पास कार्ड बनवा के अपना निशुल्क इलाज डॉक्टर के के यादव द्वारा कराया अब वह पूर्णत्या ठीक हो गया है।
उक्त कार्ड से ही हंसराज 70 वर्ष पता- कनकटी, चेतिया, मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर, पैकिज का नाम- फ़्रैक्चर नेक फ़ीमर (जाँघ की हड्डी) प्राइस- 25,710/- का आपरेशन 29 मार्च को किया गया था जो अब बिल्कुल ठीक है।

Leave a Reply