जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री सतीशचंद द्विवेदी ने किया शानदार आगाज

December 10, 2021 6:22 PM0 commentsViews: 403
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट स्टेडियम में शुक्रवार को 29वें जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. सतीशचंद द्विवेदी की उपस्थिति में हुआ। मंत्री ने खेल का शुभारंभ मार्च पास्ट की सलामी लेकर व गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है़। जीवन की प्रथम क्रिया ही खेल होता है, यहीं से हम अपने लक्ष्य को निर्धारित करने की कला में माहिर बनते हैं।

बेशिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीशचंद द्विवेदी ने कहा कि बच्चे की प्रतिभा शिक्षक ही पहचानता है़ और शिक्षक बच्चे की प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास करता है़। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार खेल को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रही है़। प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर जनपदों में सांसद खेल महाकुंभ भी आयोजित हुए हैं। वर्तमान सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेलने कूदने के लिए बेसिक स्कूलों में खेल की सामग्री हेतु धन भी दिया जा रहा है़। उनका प्रयास होगा कि बच्चों को प्रेरित करने के लिए अगली प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश के कुछ नामी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाय।

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने मंत्री सहित उपस्थित अतिथियों का स्टेडियम में स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में जनपद के पांचों तहसील नौगढ़, शोहरतगढ़, इटवा, डुमरियागंज व बांसी के बच्चे विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस दौरान डायट प्राचार्य उपेंद्र कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक निलोत्तम चौबे, क्रीड़ा अधिकारी एसडीएस यादव, बीईओ सीबी पांडेय, अभिमन्यु, महेंद्र कुमार, विजय आनंद, एसपी सिंह, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा द्विवेदी, पूमाशिसं के जिला मंत्री कलीमुल्लाह सहित देवेंद्र यादव, जीशान खलील ,आशुतोष सिंह, रूपेश सिंह, नियाज कपिलवस्तवी, अतुल मिश्र, पंकज त्रिपाठी, रेनूमणि,लालजी यादव, सुधाकर मिश्र, अरुण सिंह, शिवपाल सिंह, जेपी गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, अभिषेक सिंह, कैलाश त्रिपाठी, पशुपतिनाथ, बसंतु, संतोष सिंहानिया ,सारिका राठी, अर्चना, निहारिका, गुलाम हुसैन रिजवी, माहेश्वरी पाठक, किशन जी वर्मा, केसरीनंदन, अजय बरनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply