बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर में पुरातन समागम में छात्र जीवन से जुड़े संस्मरणों को शेयर किया गया

April 7, 2024 9:14 PM0 commentsViews: 303
Share news

स्थापना काल के 59 वर्षों में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ

महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए पुराने छात्रों ने लिया संकल्प

 

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। शहर स्थित बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में स्थापना काल के 59 वर्षों में पहली बार पुरातन छात्र समागम हुआ। इस मौके पर कॉलेज छोड़ चुके लोगों ने हिस्सा लेकर अपने छात्र जीवन की यादों को साझा किया। सभी ने अपना परिचय देते हुए अपने छात्र जीवन से जुड़े संस्मरणों को शेयर किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की उपलब्धियों का बखान किया। 

नगर स्थित बुद्ध विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन छात्र नर्वदेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। पूर्व डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्तमान छात्रों को पूर्व छात्रों के व्यक्तित्व कृतित्व, उनकी उपलब्धियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पूर्व छात्र अपने पुराने शिक्षण संस्थानों से जुड़कर वहां के छात्रों को बहुत कुछ मार्गदर्शन दे सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार सतीश शुक्ला ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा, उनके संबंध, छात्रों का विकास करते हैं। वरिष्ठ सहायित्कार डॉ. विनयकांत मिश्र ने रचनाओं के माध्यम से कॉलेज की उपलब्धियों का जिक्र किया। पुरातन छात्र कर्मचारी नेता राम करन गुप्ता व सुजीत जायसवाल, सुधीर पांडे उर्फ फरसा बाबा, बृजेश मणि त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव ने भी अपने छात्र जीवन के अनुभव, संघर्ष व शिक्षकों के सहयोग की उपलब्धि बताई।

अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश चंद्र शर्मा ने भावी विकास के लिए सभी पुरातन छात्र-छात्राओं का आह्वान किया। अंत में पुरातन छात्रों का अभिनंदन करते हुए प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की प्रगति के बारे में बताते हुए कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव भी आमंत्रित किया। संचालन प्रो. भारत भूषण द्विवेदी ने किया।

पुरातन छात्रों के अभिनंदन के लिए महाविद्यालय की संध्या, अंशिका, कल्पना, मुस्कान, नेहा, अंशी, रितु आदि छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभासद अमित सिंह श्रीनेत, अधिवक्ता ऋतिक श्रीवास्तव, डॉ. रत्नाकर पांडेय, दीपकदेव तिवारी, विनोद कुमार, राघवेंद्र सिंह, गिरजेश चंद्र मिश्रा, सुनीता देवी, नवीन सोनी, अजय धर द्विवेदी, रेखा सिंह, अजीत पटेल, शुभम मिश्रा, रजनी सिंह, पूजा श्रीवास्तव, डॉ. शक्ति जायसवाल, फलक खानम, शिशिर कुमार मिश्रा, ऋषि कुमार मिश्रा, करुणा सागर मिश्र, वसीउल्ला खान, अमन दुबे, अर्जुन प्रसाद, रमेश यादव, शमशाद अहमद, रामकेश, प्रदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

सम्मानित हुए 40 पुरातन छात्र

बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर में आयोजित पुरातन छात्र समागम में 40 पुरातन छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें जीजीआईसी की प्रधानाचार्य कल्पना पांडेय, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी व मनोज कुमार गुप्ता, मिथिलेश अग्रहरि, सुचिता पांडेय, सुनीता गुप्ता, खुशी मिश्रा, अमिशा यादव के अलावा कार्यक्रम में शामिल वक्ता भी शामिल थे।

Leave a Reply