मोदी और शाह ने 70 साल के गलती को 7 घंटे में समाप्त कर नया इतिहास रचा है- राजा योगेंद्र प्रताप

August 6, 2019 7:27 PM0 commentsViews: 577
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ राजघराने के राजा योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा साहब ने कहा है कि सत्तर सालों से चली आ रही अनुच्छेद 370  की गलती को मोदी सरकार ने 7 घंटे में खत्म कर एक नया इतिहास रच दिया है।.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने  इस मामले में देश की जनता के मनोदशा को समझते हुए कड़ा फैसला लिया है, पूरे भारत की जनता खुश है। मैं भारत सरकार के सभी मंत्री व सदस्यों को अभार ज्ञापित करता हूं।

बाबा साहब ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री. अमित शाह के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले पर हंगामा करना शुरू कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार के अटल फैसले  ने “जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक” सदन के पटल पर पेश कर दिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने रातो-रात नियम कानून को ताक पर रखकर जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए और इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया.

राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने भारत की भजपा सरकार को भारत की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए बताया किे सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाली संविधान की धारा-370 के कई प्रावधानों को रद्द कर दिया था. इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है।.

बाबा साहब ने बताया कि अब जम्मू-कश्मीर  अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जम्मू-कश्मीर में दिल्ली की तरह विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में चंडीगढ़ की तरह विधानसभा होगी।

Leave a Reply