रहस्यमय मौतः  युवती की मिली लाश, न परिजन आये न पुलिस, चुपके से क्यों किया अंतिम संस्कार?

October 31, 2023 1:06 PM0 commentsViews: 529
Share news

सुनीता ने खुद जान दी या उसकी हत्या की गई? क्या उसे प्रेम में

धोखा मिला या उसका यौन शोषण हुआ? सच का खुलासा जरूरी

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। एक युवती अपनी रिश्तेदारी में जाती है और उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो जाए तो आम तौर से उसके परिजनों को बुलाना और पुलिस को सूचना देना नैतिक व कानूनी कर्तव्य बन जाता है।  मगर 18 साल की सुनीता (बदला हुआ नाम)  के मामले में ऐसा नहीं हुआ। उसकी लाश बरामद होने के बाद सुनीता के किसी परिजन को सूचना देने के बाद उसकी लाश चुपचाप अतिम संस्कार कर दिया गया मौत के इन हालात को देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि मामला कुछ गड़बड़ है। सुनीता इटवा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, उसकी मौत गोल्हौरा थाना क्षेत्र में हुई है।

सुनीता की लाश सोमवार को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर बने तालाब से बरामद हुई। सुनीता केरिश्तेदारों के मुतबिक वह रविवार की शाम से अचानक गायब थी। उसकी लाश को सोमवार दोपहर गांव के ही एक पोखरे से बरामद हुई। सुनीताजिस घर की मेहमान थी, कायदे से उन लागों को उसके परिजनों को बुलाना चाहिए तथा पुलिस की सूचना देनी चाहिए थी मगर ऐसा न कर आनन फानन में उसकी लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस रहस्यमयी घटना पर सुनीता के परिजन व पुलिस की तरफ से सन्नाटा ही दिखा।

दरअसल 18/19 साल की सुनीता की कहानी बड़ी बड़ी रहस्मय और रोमांचक है। इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सुनीता चार माह पूर्व गोल्हौरा थाना क्षेत्र में अपने मौसा के घर आई थी। अचानक सोमवार को उसकी लाश मिली। यहां सवाल यह है कि सुनीता की मौत के बाद उसके मां बाप को खबर क्यों नहीं दी गई। कुछ लोगों का कहना हैकि खबर दी गई थी, तब तो यह सवाल उठता है कि जब मामले की सूचना मिलने पर मां बाप नहीं आये तो इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी, जो नहीं दी गई।

तो क्या सुनीता के साथ कुछ अनहोनी हुई है। गांव वाले कहते हैं कि अगर अगार उसके साथ यौन शोषण जैसा कुN मामला हुआ होता तो वह मौसा के परिवार वालों को जरूर बताती। तो क्या फिर मौसा के घर ही कोई ऐसी बात हुई जिससे सुनीता को जान देनी पड़ गई? संभव हो मृतका का कहीं रोमांस रहा हो और उसे धोखा मिला हो अथवा परिजनों ने उसे अलग करने की नीयत से कुछ समय के लिए घर से दूर भेज दिया गया हो? यह तमाम सवाल ऐसे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि सुनीता की मौत या हत्या जो भी हो, समान्य नहीं है। इसकी सख्त जोच की जरूरत है। इस बारे में एसओ गोल्हौरा बलजीत राव का कहना है कि मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है। कोई शिकायत भी नहीं मिली है।

Leave a Reply