फर्जी मुकदमे को लेकर अ. भा. क्षत्रिय महासभा ने एसपी से मिलकर न्याय की मांग की, दिया ज्ञापन

June 27, 2023 4:16 PM0 commentsViews: 1172
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई सिद्धार्थनगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर ग्राम धौरहरा थाना  इटवा निवासी अनूप सिंह व आनंद सिंह के विरुद्ध फर्जी रूप से दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से न्याय की मांग करते हुए घटना की निंदा की तथा फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमे को समाप्त करने की मांग की।

प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह व प्रदेश मंत्री अखंड प्रताप सिंह एडवोकेट, प्रवक्ता कालिका सिंह, जिला अध्यक्ष राजन सिंह, जिला महामंत्री हरेंद्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष यूथविंग रत्नेश सिंह “प्रिंस” ने कहा कि यदि इस तरह दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल समाप्त नहीं किया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर संपूर्ण घटना को अवगत कराएगा तथा राजनैतिक विद्वेष के चलते क्षत्रिय समाज का उत्पीड़न क्षत्रिय महासभा बर्दाश्त नहीं करेगा और संगठनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।

प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, करण सिंह जिला उपाध्यक्ष, संरक्षक केवी सिंह, जिला मंत्री उमेश सिंह, कृष्णकांत सिंह, राहुल सिंह, अनूप सिंह, सत्यानंद सिंह, अमित सिंह, राम प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजीव सिंह, मदन पाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, दिनेश सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह, ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह, पिंटू सिंह, रजवंत सिंह, मनोज सिंह, दद्दन सिंह, कृष्ण बहादुर सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, मोहित सिंह, रजनीश सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply