फर्जी साधू बन कर नेपाल में ठगी का धंधा चला रहे, तीन भारतीय ठग गिरफ्तार

August 13, 2023 12:25 PM0 commentsViews: 1161
Share news

नजीर मलिक

चित्र परिचय—-नेपाल में पकड़े गये कथित साधू और पुजारी जीतबहादुर सिंह

सिद्धार्थनगर। स्थानीय सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले के कपिलवस्तु नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 11 की पुलिस चौकी जहदी ने तीन साधुओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यह लोग फर्जी वेष बना कर ठगी  करते थे। नेपाल पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी साधू भारतीय क्षेत्र के निवासी हैं और नेपाल में ठगी का धंधा करते हैं।

नेपाल पुलिस के मुताबिक वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग साधू के भेस में घूम रहे हैं जो धर्म के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे है। उनके बयान के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इनकी जांच पिपरा क्षेत्र पुलिस कार्यालय की ओर की जा रही है। उनके पास भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया आधार कार्ड भी मिला।

स्थानीय पुजारी जीत बहादुर कुर्मी के मुताबिक ये साधु नहीं बल्कि नकली गेरुआ वस्त्र पहने हुए ढोंगी हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग गांवों में घुसकर धर्म के नाम पर तरह-तरह का भय पैदा कर 10, 15, 20 हजार की दर से पैसा वसूलते हैं और यह भ्रम फैलाते है कि आपकी संपत्ति दोगुनी कर देंगे। उनके मुताबिक वह नाथ संप्रदाय से हैं।

इस बारें में शिकायतकर्ता रामसेवक ने कहा की मैं भी एक भक्त के रूप में मंदिर पहुंचा। भारत के लोगों आधार कार्ड भी देखा। मैंने सनातन धर्म के बारे में पूछा मुझे कुछ नहीं आता वे भगवान राम के भाइयों तक के विषय में भी नहीं जानते। वह किसी विज्ञान के बारे में नहीं जानते। यह धर्म की आड़ में लूट है। मैं एक संत होने के नाते मैं कहता हूं कि सनातन धर्म की आड़ में ऐसा नहीं किया जा सकता। उन पर पुलिस द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस से इस संभावना की तलाश करने को कहा कि ऐसे और भी गिरोह हो सकते हैं जो हिंदू धर्म के नाम पर ठगी करते हैं।

इस बारें में पुलिस इंस्पेक्टर कोशीस बाबू जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी मिली है कि इन लोगों ने  ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की है। ये स्थाई नहीं बल्कि घुमंतू साधु हैं। उनका कहना जांच जारी है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Leave a Reply