उपेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी शीतल सिंह निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष पद की हैं प्रबल दावेदार

April 18, 2021 8:25 PM0 commentsViews: 1938
Share news

अन्य आठ लोगों ने लिया पर्चा वापस, बन सकती हैं जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य दावेदारों में मची खलबली।

अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 32 (मिठवल/खेसरहा) से सदस्य पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शीतल सिंह पत्नी उपेन्द्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं हैं। इनके विरोध में दाखिल आठ लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार शीतल सिंह के निर्विरोध निर्वाचन से जहां उनके समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं अध्यक्ष पद के अन्य दावेदार नेताओं के मन में खलबली मचा गया है।
बात दें कि शीतल सिंह पत्नी उपेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा वार्ड नंबर 32 से दाखिल की थी। इनके विरोध में आठ लोग- अर्चना सिंह, नसीर, नुसरत, मुबारक अली, मुबारक हुसेन, शहाबुद्दीन खान, शेष मोहम्मद सलमान और सलमान अली ने पर्चा भरे थे, मगर सभी लोगों ने अपने पर्चे वापस ले लिए।
भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अब शीतल सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है। पार्टी द्वारा इन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। फिलहाल भजपा व अन्य दलों के कई नेता व उनके घर के सदस्य भी अपने आप को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार मानकर चुनाव मैदान में हैं। अस्पस्ट ग्राफ मतगणना के बाद ही सामने आएगा।
बताया जाता है कि उपेंद्र प्रताप सिंह जिले के वरिष्ठ भाजपा विधायक व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के करीबी माने जाते हैं। सूत्रों की मानें तो इटवा से विधायक व बेशक शिक्षा मंत्री डा. शतीश द्विवेदी और क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल के भी मन में अपनी जगह बना लिए हैं।
फिलहाल शीतल सिंह पत्नी उपेन्द्र प्रताप सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने से भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, क्षेत्रीय नेता शिवनाथ चौधरी, जिला महामंत्री बिपिन सिंह, कन्हैया पासवान, फतेबहादुर सिंह, भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, ज्ञान सिंह, सिद्धार्थ गौतम, भुवनेश्वर शर्मा, विजय पांडे एक दूसरे को मिठाई खिलाई और फूल माला पहनाते हुए गदगद दिखे।

Leave a Reply