मजबूरी का फायदा उठा कर जनता को लूट रहे डग्गामर वाहनों के मालिक, विभाग खमोश

March 20, 2018 2:24 PM0 commentsViews: 400
Share news

राजकमल त्रिपाठी

इटवा, सिद्धार्थनगर।जिले के ढेबरुआ थाना अंतर्गत कठेला झकहियाँ मार्ग पर बिना परमिट चल रहे डग्गामार वाहनों का फर्राटे भरना कोई नई बात नहीं है, सालों से इस मार्ग पर कई वाहन मानकों की अनदेखी कर सवारियां ढो रहे हैं| इस बात की खबर न तो सिद्धार्थनगर आरटीओ को है और न ही परिवहन विभाग इसकी सुध लेना चाहता है| आठ किलोमीटर के इस दूरी को तय करने के लिए क्षेत्र की आम जनता के पास कोई दूसरा चारा नहीं है| ये वाहन केवल इसी मार्ग पर नहीं बल्कि इटवा तहसील जाने और बढ़नी रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी भारी भरकम किराया वसूलते हैं| 

मात्र 8 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए राहगीरों को घंटों का इंतजार करना पड़ता है कारण इन वाहनों का कोई समय निर्धारित नहीं है ये टेम्पो चालक अपने टेम्पो में पूरी सीट भरने का इंतजार करते हैं और सवारियों किसी अन्य साधन पर बैठने ही नहीं देते| दुखद बात तो यह है कि यदि कोई सवारी किसी अन्य साधन पर बैठ जाती है तो ये टेम्पो चालक अपना नम्बर बताते हुए दूसरे गाड़ी वाले से मार पीट को उतारू हो जाते हैं, जिसमे राहगीरों का अच्छा खासा समय बर्बाद हो जाता है|

क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रहे समर्पण सेना के जागरूक प्रहरी उदय प्रताप गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार को एक बुजुर्ग महिला को अपने किसी रिश्तेदार के घर मैयत में जाना था जिसके लिए वह कठेला चौराहे पर टेम्पो चालकों से गिडगिडाती रही लेकिन नम्बर का हवाला देते हुए किसी ने उसे दूसरे साधन से नहीं जाने दिया| इस तरह की घटना क्षेत्र के चौराहों पर आए दिन देखने को मिलती है|

समर्पण सेना प्रमुख राज कमल त्रिपाठी ने कठेला क्षेत्र में सरकारी स्टेण्ड और वाहन की व्यवस्था की माँग करते हुए कहा है कि बिना परमीशन चल रहे इन वाहनों और मनमानी किराया वसूल रहे चालकों के खिलाफ यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो समर्पण सेना इसके लिए आन्दोलन करेगी|

 

 

Leave a Reply