जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा जिलाध्यक्ष के भाई समेत कई दिग्गजों ने भरा पर्चा

October 6, 2015 10:29 PM1 commentViews: 423
Share news

संजीव श्रीवास्तव

पर्चा दाखिल करतीं जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा यादव और अन्य

पर्चा दाखिल करतीं जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा यादव और अन्य

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के भाई राम सिंह, समेत कई दिग्गजों ने विभिन्न वार्डो से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंकी।

नामांकन करने वालों में वार्ड संख्या-20 से सपा नेता चिनकू यादव की पत्नी और मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष पूजा यादव, वार्ड संख्या-15 से सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी के भाई राम सिंह ने नामांकन दाखिल किया।

वार्ड संख्या-26 से भाजपा नेता हरिशंकर सिह की अनुज बहू पुष्पा सिंह, वार्ड संख्या-24 से सपा नेता तौलेश्वर निषाद की मां ज्ञानमती एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य विकास सिंह, वार्ड संख्या-26 से समाजसेवी शबीहुल हसन की पत्नी आयशा परवीन प्रमुख हैं।

इसके अलावा वार्ड संख्या-19 से मुख्तार और आमिना, वार्ड संख्या-21 से संगीता चौधरी, वार्ड संख्या-25 रमापति पांडेय, वार्ड संख्या 15 से रीना तिवारी, वार्ड संख्या 26 से जय लक्ष्मी आदि ने भी पर्चे दाखिल किए।

तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का पहला दिन था। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चले नामांकन कार्य के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सौ पर्चे दाखिल हुए। इस चरण में कुल 12 वार्डो के लिए चुनाव होगा।

तीसरे चरण के चुनाव के लिए वार्ड संख्या-14 से चार, 15 से छः, 16 से दस, 17 से सोलह, 18 से तीन, 19 से दो, 20 से तीन, 21 से दो, 22 से 10, 23 से सोलह, 24 से नौ, 25 से चार, 26 से आठ एवं 27 से सात नामांकन दाखिल किये गये।

1 Comment

Leave a Reply to malik shahzad