नोटबंदी की मार से हिला नेपाल, पर्यटन उद्योग की कमर टूटी, बंद हो रहे कैसिनों

November 22, 2016 3:41 PM0 commentsViews: 482
Share news

––– नोट बदलने के लिए नेपाली बैंकों पर लगी भीड़,

सग़ीर ए खाकसार/स्वतंत्र पत्रकार

पड़ोसी नेपाल के कृष्णनगर की नेपाल राष्ट्र बैंक की शाखा पर नोट बदलवाने के लिए उमड़ी भीड़

पड़ोसी नेपाल के कृष्णनगर की नेपाल राष्ट्र बैंक की शाखा पर नोट बदलवाने के लिए उमड़ी भीड़

“भारत में नोट बंदी का प्रभाव नेपाल में भी जबरदस्त रूप से पड़ा है। जिसके चलते वहां के पर्यटन उद्योग की कमर टूट गई है। वहां के कैसिनों बंद होने लगे हैं। भारत में नोट बंदी के बाद नेपाल ने भी 500 और 1000 के नोटों को यहाँ बंद कर दिया है। जिससे वहां पर्यटन और निर्यात दोनों बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नेपाल राष्ट्र बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक को पत्र लिख कर मैत्रीपूर्ण समाधान निकालने की भारत से मांग की है।”

नेपाल बैंकिंग क्षेत्र के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो नेपाल राष्ट्र बैंक में अच्छी खासी भारतीय मुद्रा नगदी के रूप में है।बताते चलें क़ि नेपाल में नेपाली नागरिकों को 500 और 1000 रुपये के नोट के रूप में 25000 रुपये तक रखने की छूट थी। इसके अलावा जो लोग भारत के सीमावर्ती इलाकों में रहते है वो भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा से कारोबार करते हैं। ऐसे हालात से निपटने के लिए नेपाल के वित्त मंत्रालय ने भारतीय वित्त मंत्रालय को पत्र लिख कर नेपाल में ही नेपाली नागरिकों के नोट को बदलने की मांग की है।क्योंकि अधिकांश नेपाली नागरिकों का भारत के बैंकों में खाता नहीं है।

इस नोट बंदी का नेपाल के व्यापार, पर्यटन,और निर्यात पर असर पड़ रहा है।नेपाल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट  आरही है।जो पर्यटक पहले से मौजूद हैं, उन्हें भी मुसीबत उठानी पड़ रही है।होटल व्यापारी कृष्ण भट्टराई कहते हैं कि पहले भारतीय मुद्रा से नेपाल में आसानी से खरीद फरोख्त हो जाती थी, लेकिन अब मनी एक्सचेंजरों पर पैसा नहीं है ।अगर है भी तीन से साढ़े तीन फीसदी शुल्क लेकर मुद्रा परिवर्तन करने वाले एक्सचेंजर अब 15 फीसदी तक शुल्क वसूल रहे हैं।

nepal-casino

बंद हो रहे कैसिनों

नेपाल के कैसिनों बंद पड़े हैं।आप को बता दें नेपाल के कैसिनों में नेपाली नागरिकों की आवाजाही पर रोक है। यह सिर्फ विदेशियों के लिए ही है। नेपाली कैसिनो में एक अनुमान के मुताबिक 25 फीसदी भारतीय लोग जुआ खेलने व अन्य मनोरंजन के लिए जाते हैं । वहां भारतीय मुद्रा आधिकारिक रूप से चलती है।  कैसिनों से जुड़े शिव राई कहते हैं कि कुछ कैसिनों तो बिलकुल बंद हैं, जो खुलता भी उसमे कोई आता नहीं है। काठमांडों के कुछ बड़े कैसिनों जरूर चल रहे हैं मगर वह भी बंद होने के करीब हैं।

नेपाल का व्यापार भी नोट बंदी की मार झेल रहा है। सीमा से सटे व्यापारी बासुदेव कहते है कि भुगतान के लिए हमारे पास पैसे नहीं हैं ।भारतीय व्यापारी भारत में अपने नोट को बदलने में लगे हैं। लगता है हालात सामान्य होने में अभी समय लगेगा। सीमा से सटे कृष्णनगर में नेपाल राष्ट्र बैंक ने नेपाली मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलने के प्रक्रिया शुरू कर दी है।बत्तीस सौ पांच नेपाली रुपये के सापेक्ष दो हज़ार भारतीय मुद्रा दिए  जारहे हैं जिसके लिए नेपाली नागरिकता का होना अनिवार्य शर्त है। नेपाल राष्ट्र बैंक की शाखाओं पर भारी भीड़ उमड़ रही है।सीमा से सटे कृष्णा नगर की शाखा में आज अल सुबह ही भारी भीड़ देखी गयी।बैंक खुलने से पूर्व ही लंबी कतारें लग गईं।हालाँकि इस कदम से थोड़ी राहत भी मिल रही है।

नेपाल में फिलवक्त कई अरब भारतीय मुद्रा होने का अनुमान लगाया जारहा है।नेपाल सरकार ने भारत से इस समस्या का मैत्रीपूर्ण समाधान करने की मांग की है।यही नहीं नेपाली प्रधामंत्री पुष्प कमाल दाहाल ने भारतीय प्रधानमंत्री से भी इस संबंध में बात की है।जिस पर भारत ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वाशन दिया है।

Leave a Reply