उम्मीदवारों की किस्मत का बाक्स लेकर चल दीं पोलिंग पार्टियां, 3.91 लोग डालेंगे वोट

October 8, 2015 2:41 PM0 commentsViews: 156
Share news

संजीव श्रीवास्तव

unnamed2020
शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना हो गयी। पहले चरण में नौगढ़, उसका, लोटन और बर्डपुर विकास खंड क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 3 लाख 91 हजार 5 सौ 93 मतदाता वोट डालेंगे।

पहले चरण में नौगढ़ के 84, बर्डपुर के 82, उसका बाजार के 54 एवं लोटन के 51 क्षेत्र पंचायत एवं 12 जिला पंचायत सदस्यों की किस्मत मतपेटिकाओं में वोटर लाक करेंगे। नौगढ़ में 1 लाख 20 हजार 95, बर्डपुर में 1 लाख 20 हजार 1 सौ 49, उसका में 75 हजार 9 सौ 27 एवं लोटन में 75 हजार 4 सौ 22 मतदाता हैं।

इसके अलावा पहले चरण में जिला पंचायत के वार्ड संख्या-1, 2, 3, 4, 41, 42, 43, 44, 45, 46 एवं 47 में चुनाव होना है। उक्त वार्डो से 217 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के लिए प्रशासन ने 284 वाहनों की व्यवस्था की है। जिनसे पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। इनमें एक सौ छोटी, 154 बड़ीे तथा तीस सरकारी गाड़ियां शामिल हैं।

जिला पंचायत सदस्य पद के जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद होगी, उसमें सदर विधायक विजय पासवान की भाभी प्यारी देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मु. सईद भ्रमर, राज्य महिला आयोग की सदस्य जुवैदा चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पासी शांति देवी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान की पत्नी वंदना पासवान, इंजीनिययर अब्दुल अलीम रिंकू पाल, डी.एन. मणि. त्रिपाठी आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply