पुलिस अधिकारियों ने 15 हजार नगदी समेत 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

September 10, 2019 4:34 PM0 commentsViews: 612
Share news

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वाहन, अवैध, शराब, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 31 वाहनों से 15100 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  की गई है।

थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु. अ.सं. 70/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त महेन्द्र पुत्र लखपति यादव साकिन रमवापुर टोला गनेशपुर  थाना चिल्हिया के कब्जे से 30 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा मु. अ.सं. 110/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त मो. साकिर अली पुत्र वली मोहम्मद  साकिन मधुबन खुर्द  के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 100/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त गणपति साहनी पुत्र धनराज साकिन जोकइला के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब  बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । थाना मिश्रौलिया पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 101/2019 धारा 13 जुआ अधिनियम के अभियुक्तगण हरिलाल पुत्र चैतू,  गोपाल पुत्र दयाराम, सत्य प्रकाश पुत्र बलराम साकिनान खैरा खास  द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलना। बरामदगी मालफड़  20 रूपये जामा तलाशी 340 रू0 व ताश के 52 पत्ते बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply