बाल क्रीड़ा समारोह: नौगढ़ की प्रीति व शोहरतगढ़ के रामजीत बने चैम्पियन

December 9, 2023 7:28 PM0 commentsViews: 254
Share news

अजीत सिंह 

इटवा तहसील के बीईओ को चैंपियन ट्राफ़ी देते विशिष्ट अतिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष कन्हैया पासवान

सिद्धार्थनगर। 31वें जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर इटवा तहसील चैम्पियन रहा। इटवा ने 212 अंक हासिल किया। नौगढ़ 206 अंकों के साथ द्वितीय रहा। डुमरियागंज को 145 अंक मिले। बांसी को 115 व शोहरतगढ़ को 96 अंक मिले।

व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर नौगढ़ तहसील के कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द की प्रीति यादव को जूनियर बालिका वर्ग का चैम्पियन घोषित किया गया। इसने 200, 400 व 600 मीटर दौड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर बालक वर्ग में शोहरतगढ़ तहसील के खैरहनिया के रामजीत को चैम्पियन घोषित किया गया। जूनियर बालक वर्ग के रिले दौड़ में इटवा प्रथम व शोहरतगढ़ द्वितीय, चक्रक्षेपण में इटवा के सूरज प्रथम व बांसी के सदानंद द्वितीय, गोलाक्षेपण में डुमरियागंज के नीलेश प्रथम व सूरज द्वितीय रहे।

व्यक्तिगत चैंपियन प्रीति यादव को प्रमाणपत्र देते सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल

कबड्डी में बांसी ने इटवा को व खोखो में इटवा ने डुमरियागंज को पराजित किया। वालीबाल व पीटी प्रदर्शन में नौगढ़ ने बाजी मारी। लंबी कूद में शोहरतगढ़ के रामजीत ने 14 फीट 11 इंच लंबा छलांग लगाया। ऊंची कूद में इटवा के रवि ने 125 सेमी छलांग लगाकर श्रेष्ठता कायम किया। जूनियर बालिका वर्ग के कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगिता में नौगढ़ विजयी रहा।

खोखो में इटवा व पीटी प्रदर्शन में डुमरियागंज ने बाजी मारी।शोहरतगढ़ की निधि ने 12 फीट 4 इंच लंबा छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बांसी की अंकिता ने सबसे ऊंची छलांग लगाई। प्राथमिक बालक वर्ग के कबड्डी में नौगढ़ ने इटवा व खोखो में बांसी ने डुमरियागंज को पराजित किया जबकि बालिका वर्ग के कबड्डी में बांसी ने नौगढ़ को व खोखो में शोहरतगढ़ ने इटवा को परास्त किया।

मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने चैम्पियन प्रीति व रामजीत को शील्ड प्रदान किया। सांसद ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है़। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार परिषदीय विद्यालयों की दशा में काफी सुधार किया है़।

विशिष्ट अथिति भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले तहसीलों को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कांवेंट विद्यालय के बच्चों से कम नहीं हैं। बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरित किया गया। नियाज कपिलवस्तवी, कुंजलता कुलश्रेष्ठ व बीके मिश्र के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय सहित समस्त बीईओ, जिला समन्वयक, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक व शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply