अब पशुपालकों का भी बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड- डा. अरुण

December 14, 2021 10:48 AM0 commentsViews: 212
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। खेती करने वाले किसानों के अलावा अव पशुपालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था से पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें अधिक ब्याज पर कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। 

यह जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी नौगढ़ अरुण कुमार प्रजापति ने दी। बताया कि इस नई योजना से पशुपालकों का लाभ होगा। इसका फायदा होगा कि जहां पहले किसान क्रेडिट कार्ड में खेतिहर भूमि के आधार पर लिमिट तय होती थी, इस कार्ड में 1.60 लाख तक की लिमिट के लिए जमीन की जरूरत नहीं होगी। पशुपालकों को तीन लाख तक क्रेडिट कार्ड पर मिल जाएगी। इससे कर्ज लेने वाले पशुपालकों को चार फीसद वार्षिक ब्याज भरना होगा। नई व्यवस्था के तहत किसानों को महाजनों से अधिक ब्याज पर कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि केद्र सरकार की इस पहल से खेती करने वाले पशुपालकों को भी कम ब्याज पर ऋण मिल सकेगा। पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि केसीसी पशुपालन योजना से हर छोटे-बड़े किसानों को काफी मदद मिलेगी। तीन महीने के लिए विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों, मत्स्य पालकों, डेयरी कारोबार से जुड़े किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित किसान पशुपालक नजदीक के पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply