राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उसका ब्लाक कार्यकारिणी का गठन, हरिशंकर सिंह अध्यक्ष

October 2, 2023 10:18 PM0 commentsViews: 224
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उसका बाजार ब्लाक ईकाई के कार्यकारिणी का गठन सोमवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, महामंत्री अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अजीजुर्रहमान, उपाध्यक्ष अमित पांडेय, महिला उपाध्यक्ष पद पर शिखा पाण्डेय को चुना गया।

संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को इस मौके पर पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। ब्लॉक इकाई के गठन अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री व जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने कहा कि महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली, अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, पदोन्नति, कैशलेश चिकित्सा, शिक्षको से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति के लिए संघर्ष शुरु किया है।

शिक्षक हित में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण शिक्षकों का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि नई कार्यकारिणी के पद धारकों की जिम्मेदारी है कि वह उसका बाजार समेत जिले के शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। किसी भी स्तर से शिक्षकों का शोषण नही होना चाहिए।

जिला संगठन मंत्री विपुल सिंह ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी पूरी ऊर्जा से संघ की रीत नीति के अनुरूप शिक्षक हित में कार्य करेगी। इस अवसर पर शिवपाल सिंह, रेणुमणि त्रिपाठी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र गुप्ता, राघवेंद्र त्रिपाठी, राकेश पांडेय, राम सिंह पाल, श्याम सुंदर यादव, अखिलेश यादव, सीमा सिंह, रामचंद्र यादव, प्रदीप जायसवाल, विजयलक्ष्मी, मंजुला पांडेय, अब्दुस्सबुर अंसारी, अफजल अंसारी, रंजना सिंह, दिव्या मिश्रा, राकेश कुमार, दिनेश जायसवाल, राजेश कुमार, रामनरेश, धीरेंद्र यादव समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply