सैनुआ में मंगलवार को दुबारा होगा मतदान, जिम्मेदार अफसर निलंबित

October 10, 2015 9:14 PM0 commentsViews: 178
Share news

एम सोनू फारूक

indexrepoll“लोटन ब्लाक के सैनुआ बूथ पर मंगलवार को दुबारा वोट डाला जायेगा। यहां मतदान में गड़बड़ी के लिए जिंमेदार पीठासीन अधिकारी श्याम सुंदर पाठक को निलंबित कर दिया गया है”

खबर है कि पहले चरण के चुनाव में पोलिंग सेंटर 69-सैनुआ के बूथ संख्या 33 के मतदाताओं का वोट बूथ संख्या 32 के बैलेट बाक्स में डलवा दिया गया।

इसकी जानकारी डीएम सुरेंन्द्र कुमार को मिली तो उन्होंने मामले की जांच कराई।

जांच में पीठासीन अधिकारी पाठक को दोषी पाते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया। अब वहां 13 अक्तूबर को फिर से मतदान होगा। मतदान में दोनो बूथों से जुडे मतदाता भाग लेंगे।

बताया गया है कि प्राथमिक विदृयालय के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर पाठक ने 33 नम्बर के बैलेट बाक्स को मौके पर रखवाया ही नहीं। उन्होंने हर मतदाता को ३२ नम्बर बूथ के बाक्स में ही सबका वोट डलवाया।

श्याम सुदर पाठक इटवा तहसील के प्रथमिक स्कूल सिंहोरवा में प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने इस गड़बडी के लिए अपनी गलती मान ली है। फिलहाल अब वह निलंबन की मार देख रहे हैं।

Leave a Reply