विज्ञान व गणित का प्रशिक्षण लेने आईआईटी गुजरात जाएंगे जिले के शिक्षक

August 20, 2022 6:37 PM0 commentsViews: 361
Share news

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। जूनियर स्तर पर विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान के प्रति आकर्षित करने के लिए शिक्षा प्रणाली को सुलभ व सरल बनाये जाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया के विज्ञान शिक्षक अंशुमान सिंह आईआईटी गांधीनगर गुजरात से मास्टर ट्रेनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 15 से 19 अगस्त तक दिया गया। वहां विज्ञान और गणित विषय में दक्ष शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं को रुचिकर तरीके से विज्ञान विषय की शिक्षा प्रदान करने के लिए तथा कक्षा अनुरूप दक्षता सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से क्यूरियोसिटी कार्यक्रम संचालित है। क्यूरियोसिटी कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें छात्राओं को उन्हीं के क्षेत्र की स्थानीय भाषा, संदर्भ, कहानियां, खिलौने व सामग्री के जरिए समझाया जायेगा ताकि वे आसानी से गणित, विज्ञान, के सूत्र, सिद्धांत व फॉर्मूले समझ सकें।

इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे जनपद से गुणवत्ता सेल के द्वारा चयनित दो शिक्षक यसआरजी दया शंकर पांडेय व एआरपी प्रमोद कुमार त्रिपाठी 23 से 27अगस्त तक प्रतिभाग करेंगे।

कार्यशाला के उपरांत जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आईआईटी गांधीनगर द्वारा संचालित क्यूरियोसिटी कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान करने के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लागू करने के लिए सुझाव व कार्ययोजना बनाते हुए राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply