शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने सहित कई मांगों को लेकर लखनऊ में 20 को महसम्मेलन

February 10, 2023 9:44 PM0 commentsViews: 255
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक एवं शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 20 फरवरी को रमाबाई पार्क लखनऊ में शिक्षामित्र हितार्थ महासम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन में जिले से अपने-अपने परिवार के पांच हजार सदस्यों के साथ ढाई हजार शिक्षामित्रों की सहभागिता का लक्ष्य तय किया गया है। इसकी सफलता के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह आदि शामिल होंगे।
यह जानकारी आदर्श समायोजित शिक्षक एवं शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 20 फरवरी को शिक्षामित्रों के हितार्थ आयोजित महासम्मेलन में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने समेत मौजूदा समय में लंबित कई मांगों के समाधान पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के हित को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। समय-समय पर कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन को लेकर तरह-तरह का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। किसी शिक्षा मित्र को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। परिवार के अधिक से अधिक लोग सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि एक बार पुन: अपनी एकजुटता का अहसास कराते हुए भाजपा सरकार की नीतियों में विश्वास जताने का स्वर्णिम अवसर है।

Leave a Reply