संगठन मजबूती के लिए ब्लाक कमेटियों को सक्रिय करने का निर्णय

March 9, 2023 7:57 PM0 commentsViews: 105
Share news

एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जोगिया ब्लाक मुख्यालय पर आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इस मौके पर जहां संगठन की मजबूती के लिए चर्चा हुई, वहीं छात्र नामांकन बढ़ाने के साथ निपुण भारत लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया गया। अंत में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी गई।

विकास खंड मुख्यालय जोगिया में गुरुवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, न्याय पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सांगठनिक बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने पर चर्चा हुई।

विद्यालय मे नियमित रूप से पठन पाठन का कार्य करने और विद्यालय में छात्र नामांकन बढ़ाने के साथ निपुण भारत लक्ष्य को हासिल करने आदि मुद्दों पर नई सोच नई योजना, नई रणनीति के तहत विचार-विमर्श भी किया गया।

जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी को अपने कार्य एवं दायित्व को बखूबी निर्वहन करते हुए स्कूलों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पूरी तन्यमता के साथ जुटना होगा। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ब्लाक स्तरीय कमेटियों को सक्रिय करने के लिए अधिकाधिक साथियों को जोडने की आवश्यकता है।

इस मौके पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। अंत में जिला कोषाध्याक्ष विजय गुप्ता की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में जिला प्रवक्ता अजीमुद्दीन खां, ब्लॉक महामंत्री डुमरियागंज दीपनरायन समेत बृजनंदन मिश्रा, प्रजेंद्र नंदन मिश्रा, रमेश चंद्र त्रिपाठी, कामता प्रसाद, घनश्याम गुप्ता, विजय कुमार गुप्त, संगीता राय, संपूर्णा राय, पूनम पांडेय, गंगोत्री देवी, नीरज, ओम प्रकाश साहनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply